नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, पांच सौ मरीजों का किया गया इलाज
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी मंडप समीप पंचायत की मुखिया सरिता देवी के पहल से शनिवार को नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग पांच सौ मरीजों का नेत्र जांच सहित अन्य जांच कर नि:शुल्क दवा दिया गया।जांच डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर समाजसेवी बसन्त कुमार सिंह, ब्रजेश सिन्हा, चमारी दांगी, अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।