न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला स्थित संत मैरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बोधगया का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यालय निदेशक इमरान अशरफ ने बच्चों को महाबोधि मंदिर, बोधि वृक्ष, महान बुद्ध प्रतिमा, थाई मठ, इंडोसन निप्पॉन जापानी मंदिर की विशेषताओं को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में मानसिक विकास की वृद्धि होती है। साथ ही बच्चों में एक नई उर्जा का संचार होता है। भ्रमण के दौरान विद्यालय निदेशक इमरान अशरफ, सलाहकार एजाज अहमद, रुकैया परवीन आदि शिक्षक शामिल थे।
संत मैरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया बोध गया का भ्रमण
Leave a comment