रामपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, धोती-साडी का हुआ वितरणअबुआ आवास के लिए आवेदनों का लगा अंबार

0
86

रामपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, धोती-साडी का हुआ वितरणअबुआ आवास के लिए आवेदनों का लगा अंबार

प्रतापपुर(चतरा)। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पंचायत समीति सदस्य लवली देवी, मुखिया महजवी प्रविण, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पिता काटकर किया। बीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सरकार आपके द्वार तक लेकर आई है। इसका भरपूर लाभ लें। साथ ही इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना भी है। इस शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टालों से आपको यह संदेश देने का प्रयास भी है कि गर्भावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक के विभिन्न आयामों से गुजरने वाले गरीब परिवारों के लिए सरकारी स्तर पर सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध हैं। वहीं अबुआ आवास के स्टॉल पर आवेदन जमा करने के लिए लोगों में होड़ मची हुई थी। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी नित्यानन्द दास, समाजसेवी कासीफ रजा, समाजसेवी मिस्टर आलम के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।