ग्रामीणों ने अबुआ आवास में बिचौलियवाद का लगाया आरोप, कहा आवास से फिर जरूरतमंद रह जाएंगे वंचित, बीडीओ हरिनाथ महतो ने कहा कि जितने भी आवेदन आए हैं सभी का सत्यापन किया जाएगा

0
411

ग्रामीणों ने अबुआ आवास में बिचौलियवाद का लगाया आरोप, कहा आवास से फिर जरूरतमंद रह जाएंगे वंचित, बीडीओ हरिनाथ महतो ने कहा कि जितने भी आवेदन आए हैं सभी का सत्यापन किया जाएगा

संतोष कुमार निराला की रिपोर्ट

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी कला गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अबुआ आवास को लेकर प्रखंड कार्यालय में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने कहा कि अबुआ आवास सत्यापन में अनियमिता बरती जा रही है। सूची में नाम होने के बावजूद भी कुछ ग्रामीणों का सत्यापन नहीं किया गया। चुनींदा लोगों का सत्यापन किया गया। परंतु जरूरतमंद गरीब परिवारों का सत्यापन नहीं हो पाया है। वैसे में शक है कि अबुआ आवास से फिर एक बार जरूरतमंद लोग वंचित रह जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पुनः सत्यापन की मांग कर रहे थे। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो ने कहा कि जितने भी आवेदन आए हैं, सभी का सत्यापन किया जाएगा। कोई भी जरूरतमंद आवास से वंचित नहीं रहेगा और न ही संपन्न लोगों को आवास लेने दिया जाएगा। जिसके पश्चात हंगामा कर रहे महिला-पुरुष शांत हो घर लौट गए।