वन विभाग द्वारा 100 लोगों का निःशुल्क चिकित्सा जांच करते हुए दवाएं एवं महिलाओं को रागी का लड्डू दिया गया*

0
90

झारखण्ड/गुमला- गुमला वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर के निर्देशानुसार रायडीह बीट के सिलम पतराटोली में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन वन प्रमंडल गुमला द्वारा किया गया जांच में डॉक्टर अरुण कुजूर के द्वारा ब्लड प्रेशर शुगर बुखार दस्त मलेरिया जैसे बीमारियों का जांच किया गया एवं विभाग की ओर से मल्टीविटामिन फोलिक एसिड कैल्शियम अल्मोराजोल किशोरियों को नैपकिन आयरन की गोली दिया गया। महिलाओं को रागी के लड्डू का वितरण किया गया। लगभग 100 लोगों का जांच एवं 100 लोगों का दवा वितरण किया गया वहीं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं वन विभाग की ओर से डॉक्टर अरुण कुजूर, अनिरुद्ध चौबे समन्वयक कार्यक्रम वन विभाग, अभय प्रसाद, वन प्रमंडल गुमला, मुनेश्वर राम, वनरक्षी, हेमराज उरांव, प्रभारी वनपाल, प्रभावती कुमारी, अनिता लकड़ा, ज्योति केरकेट्टा, अब्राहम मिंज, मदन कुमार, गीता लकड़ा सहित सीलम, पतराटोली, वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माइकल एक्का सहित समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।