न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। विधायक अमित कुमार यादव के सौजन्य से दिव्य कल्याण आश्रम बरकट्ठा में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर एचजेडबी आरोग्यम, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल हजारीबाग के द्वारा 24 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ और सामान्य रोग विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी विधायक श्री यादव ने देते हुए स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने हेतु अपील की है। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोग आएं और स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाएं।