मुखिया के नेतृत्व में किया गया अबुआ आवास सूची का सत्यापन

0
117

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो के निर्देश पर  गुरुवार को मंझगांवां पंचायत के विभिन्न गांव में अबुआ आवास सूची का सत्यापन मुखिया सरिता देवी के नेतृत्व में किया गया। साथ ही आवास की स्थित, लाभुक के पूर्व में घर की स्थिति की जांच की गई। इस दौरान आवास कोडिनेटर ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास के आवेदन प्राप्त हुए है। जिसका सत्यापन गांव-गांव घूम कर किया जा रहा है। सत्यापन टीम में आवास कोडिनेटर फरहत नाजनी, पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय, चितरंजन शर्मा, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता सचिनदत शर्मा, शेखर कुमार, स्वमसेवक सादाप आलम, बिकु कुमार सहित अन्य शामिल थे।