भाजपाइयों ने हेमंत सरकार और कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा-पत्थर बालू और कोयला लूटने में लगी है राज्य सरकार

0
134

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य की हेमंत सरकार और कांग्रेस के खिलाफ गुरुवार को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। धरने में शामिल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद हेमंत सोरेन मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार बालू, पत्थर और कोयला के लूट में पूरी तरह डूबी हुई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार में माफिया का राज है। वहीं दूसरी ओर देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के ऊपर कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी के द्वारा दिए जा रहे अपमानजनक बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा रिकॉर्ड करने के मामले को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने रवैया से बाज नहीं आ पा रहा है इसी का नतीजा है कि कांग्रेस को आम जनता सत्ता से दूर भेजते जा रही है।