शिक्षक के साथ बच्चों का भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का दिया गया निर्देश 

0
84

शिक्षक के साथ बच्चों का भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का दिया गया निर्देश

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जुनिका हेमब्रम ने किया। इस दौरान राज्य व जिला से आए निर्देशों को अनुपालन करने करने पर चर्चा करते हुवे यू डाईस पूर्ण रूप से भरने, निर्वाचन को लेकर विद्यालय में शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली की स्थिति तथा जर्जर भवन संबंधित समस्या निदान पर बल देने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। इसके अलावा शत प्रतिशत शिक्षक व बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने, विद्यालय विकास की राशि शतप्रतिशत खर्च करने, पोशाक वितरण करने, शिकायत पेटी व सूचना पट लगाने, प्रयास कार्यक्रम, निरक्षर व्यक्ति का सर्वेयर बनाने, शिशु पंजी सर्वे, सावित्री बाई फुले का फॉर्म भरवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने का निर्देश दिया। मौके पर लेखापाल अभिषेक कुमार, सीआरपी बलवीर सिंह, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र रजक समेत पहली से बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय के विद्यालय प्रधान मौजूद थे।