गौरक्षणी में कुटिया, शेड एवं हाई मास्ट लाईट निर्माण को लेकर भूमि पूजन
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के फुलांग पंचायत अंतर्गत तिलेटांड गौरक्षणी में सांसद मद से बनने वाले कुटिया, शेड एवं हाईमास्ट लाइट का भूमि पूजन शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। ज्ञात हो कि सांसद डॉ. सुनिल कुमार सिंह के द्वारा गौरक्षणी के वृहद व सुदृढ संचालन को लेकर अपने मद से सुंदरीकरण को लेकर महाराज कुटिया व गो शाला का निर्माण करवाया जाएगा। ज्ञात हो कि यहां लगभग दो सौ देशी गाय व बछिया का संरक्षण व सम्वर्धन किया जा रहा है। साथ ही किसानों को भी देशी गाय संरक्षण को लेकर जागरुक किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र से विलुप्त हो रही देशी गायों का संरक्षण किया जा सके। मौके पर सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, पिन्टु सिंह, पूर्व जिला परिषद राजेश कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मृत्युंजय कुमार सिंह, सीताराम सिंह के अलावा साधू संत उपस्थित थे।