मिश्रोल के आपके द्वार कार्यक्रम में आए 1012 आवेदन, सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए 795
टंडवा(चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिश्रोल पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीस सुत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष अंरविद सिंह, सुबेश राम, महावीर साव, सुरेश यादव, रविन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने विभिन्न विभाग द्वारा लगें स्टॉंलों का निरीक्षण किया। शिविर में विभिन्न विभगों के साथ विशोष रुप से आबुआ आवास के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में 1012 आवेदन आए, जिसमें सबसे अधिक आबुआ आवास 795 आवेदन जमा हुए। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि शिविर में आम लोगों का कार्य आसानी से हो रहा है। शिविरों में सरकार ने गरीबों के लिए सर्वजन पेंशन और अबुवा आवास की सौगात दे रही है।