गिरिडीह के किसानों ने किया गिद्धौर-बलरी में लगे फसल का अवलोकन
गिद्धौर(चतरा)ः कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा गिरिडीह से तीन दर्जन किसान कृषि विज्ञान केंद्र चतरा पहुंचे। जहां चतरा कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम सहायक उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के बलरी में लगे फसल का अवलोकन किया। इस दौरान खेत की जुताई से लेकर खेत में लगे गोभी, मिर्च, मटर, बैगन, आलू, सरसों सहित अन्य फसल की कोडाई दवा सहित पटवन की जानकारी किसानों से ली। उन्होंने बताया कि गिद्धौर में किसान काफी मेहनती है जिसके वजह से कृषि विज्ञान केंद्र आत्मा गिरिडीह से खेती को देखकर किसानों से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने जिले के किसानों को प्रशिक्षण देंगे। ताकि अच्छी फसल की उपज हो सके। मौके पर किसान के साथ व आत्मा से आए कृषक शामिल थे।