*24 घंटे में ही छठ तालाबों की साफ-सफाई कराने पर जिला प्रशासन को समाजिक कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया लोगों से कि अपील छठ तालाबों में कचरा ना फेंके

Ajay Sharma
1 Min Read

*24 घंटे में ही छठ तालाबों की साफ-सफाई कराने पर जिला प्रशासन को समाजिक कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया*

झारखण्ड/गुमला- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर सूर्य की उपासना एवं अराधना में आज शुक्रवार को छठ व्रतियों द्वारा नहाय-खाय के पूर्व ही मत्स्य विभाग छठ तालाब सहित अन्य छठ तालाबों में 24 घंटे के अंदर ही बेहतर साफ-सफाई अभियान चलाया गया जिसमें जिला प्रशासन के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं सदर एसडीओ सहित आरक्षी अधीक्षक एवं नगर परिषद के प्रशासक के दिशानिर्देश पर युद्धस्तर पर सफाईकर्मियों सराहनीय भूमिका अदा की है इस सफलता पर समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने जहां जिला प्रशासन सहित सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया है वहीं समाजिक कार्यकर्ता भोला कुमार ने भी छठ व्रतियों के लिए छठ तालाबों में की गई साफ-सफाई अभियान को लेकर कहा है कि लोक आस्था का महापर्व पर अब केवल सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति की जरूरत जहां है वहीं उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि छठ तालाबों में की गई जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर साफ-सफाई को बनाएं रखने के लिए छठ तालाबों में गंदगी ना फैलाएं एवं कचरा तालाबों में नहीं डालकर कुढा दान में फेंका करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *