गिद्धौर(चतरा)ः गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ हरिनाथ महतो ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम व अबुआ आवास को लेकर सभी विभागीय कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित कर्मिर्यों को कई अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 25 नवम्बर से गिद्धौर प्रखंड में शुरुवात होगी। कार्यक्रम में विभाग का स्टॉल लगाकर प्राप्त आवेदन को ऑन द स्पोर्ट निष्पादन सभी करेंगे। साथ ही अबुआ आवास के आवेदन में लाभुक को आधार, बैंक खाता, जॉबकार्ड व जमीन रसीद व महिला मुखिया के नाम से ही आवेदन लेने का निर्देश दिया। बैठक में जिप सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, बीपीओ रामकुमार सिंह, आवास कोडिनेटर फरहत नाजनी, पंचायत सचिव उज्वल सिंह, मुखिया सरिता देवी, जगदीश यादव, निर्मला देवी, रोजगार सेवक सतेंद्र कुमार वर्मा, पार्वती देवी, शालनी भारती, निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार के अलावे बैंक व स्वास्थ्य आदि विभाग के कर्मी उपस्थित थे।