*अवैध महुआ शराब के खिलाफ चैनपुर पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान सैकड़ों लीटर जावा महुआ को जप्त कर किया नष्ट *

0
143

झारखण्ड/गुमला- गुमला- एसपी हरविंदर सिंह के दिशानिर्देशों पर अवैध तरीके से चल रहे शराब चुलाई एवं नशापान उन्मूलन को लेकर चैनपुर पुलिस ने मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाते हुए कई घरों से जावा महुआ को जप्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया वहीं शराब विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए अगले बार से शराब नहीं बनाने की बात कही बताते चलें कि चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में आए दिन शराब के कारण सड़क दुघर्टना होती है खासकर युवा वर्ग भी शराब के लत में पड़ते जा रहे हैं वहीं थाना प्रभारी ने बताया की अवैध शराब के खिलाफ छापामारी आगे भी जारी रहेगी।