सीसीएल के आम्रपाली कोल प्रबंधन ने लगवाये 43 सोलर लाइट

0
91

सीसीएल के आम्रपाली कोल प्रबंधन ने लगवाये 43 सोलर लाइट

टंडवा (चतरा)। सीसीएल की आम्रपाली-चंद्रगुप्त कोल परियोजना प्रबंधन ने टंडवा थाना क्षेत्र के विस्थापित-प्रभावित गांवों में सीएसआर मद से लाखों रुपए खर्च कर सोलर लाइट लगवाये हैं। बुधवार को सीएसआर अधिकारी मोहसिन रजा ने बताया कि अधिष्ठापित कराये कुल 43 हाइ मास्ट सोलर लाइटों में प्रति यूनिट लागत 1.18 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। वहीं इस कार्य में प्रबंधन ने कुल 50.74 लाख रुपए खर्च किए हैं। आगे बताया गया कि 9 मीटर लंबे पोल में 40 वॉट का 4 एलईडी लाइट, लिथियम बैट्री जिसका 16 घंटों का बैक-अप है, साथ ही दो साल की मरम्मत की वारंटी है। पूर्व चयनित स्थलों में कुमरांग कला व खुर्द, राहम, उड़सू, बिंगलात, सेरनदाग, कसियाडीह, पोकला, घाघरा, होन्हें, कोयद, हांडू, सिसइ, शिवपुर, मिश्रौल, धनगडा़, सिमरिया, चुंदरु धाम, अंबेडकर चौक, पचड़ा, सिजुआ, जोरदाग, चट्टी पेटो, बुकरु, सोपारम में लाइट लगाये गये हैं।