Sunday, April 20, 2025

चैनपुर थाना क्षेत्र में छात्र बेहोशी के हलात में मिला दोस्तों ने नशा करा छोड़ गए थे

झारखंड / गुमला -चैनपुर थाना अंतर्गत बिंदोरा गांव के सड़क किनारे में लावारिस पड़े परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज के एक छात्रा को पुलिस ने सोमवार देर शाम 7:00 बजे के करीब चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान तीगावल गांव निवासी 17 वर्षीय देवनिस खलखो पिता मकरनीयुस खालको के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी अनुसार देवनिस खरखो परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में इंटर का छात्र है, देवनीश सुबह अपने घर तीगावल से कॉलेज जाने के लिए निकला था पर शाम तक जब देवनीश घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए वहीं जब परिजनों ने देवनिस के मोबाइल पर कॉल किया तो एक अन्य ग्रामीण ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
इधर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी की एक युवक बेहोशी की हालत में बिंदोरा गांव के सड़क किनारे पड़ा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाकर भर्ती कराया, वहीं वही बंदोरा के ग्रामीणों ने बतलाया कि देवनिस अपने दो साथी जयपाल नायक एवं छोटू नायक के साथ काफी नशे में थे पर दोनों साथी देवनीश को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page