झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के गम्हरिया ग्राम स्थित हापामुनि महामाया मंदिर परिसर में बुधवार की देर रात 12:00 बजे कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया इस आशय की जानकारी पूर्व मुखिया सह मंदिर विकास समिति के संरक्षक आदित्य भगत ने गुरुवार को दिन के 9:00 बजे जानकारी देते हुए बताया की जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथी कीर्तन मंडली द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अवध मनी पाठक ने कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी भक्तों को बधाई दिया साथी मनमोहन भक्ति संगीत प्रस्तुत किया पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने यह भी बताया कि श्री कृष्ण का अवतार धाम की रक्षा और पृथ्वी पर शांति और प्रेम फैलाने के लिए हुआ था इसके पूर्व प्रोफेसर अवध मनी पाठक पूर्व मुखिया आदित्य भगत और उप मुखिया अजित मनी पाठक को सॉल्व भेंट समिति द्वारा किया गया इसके साथ ही रात्रि में मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया था साथी भागवत कथा और मध्य रात्रि तक कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप मनी पाठक निलेश मनी पाठक शैलेश मनी पाठक मुकेश मनी पाठक मिथिलेश मनी पाठक सुंदर साहू रूपेश साहू मुकुंद मनी पाठक रूद्र पियूष मनी पाठक गौरव पाठक राजेश मणि पाठक पंचायत समिति के सदस्य दिलीप उरांव कई अन्य भक्त शामिल थे