
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। शुक्रवार सुबह टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे बिंगलात के समीप कोलवाहन के चपेट में आने से खैल्हा निवासी अरुण महतो पिता बालेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कोल वाहन जेएच 02 बीएल 1160 को मौके से लेकर चालक तेजी से भाग निकला, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर देर शाम थाना क्षेत्र के थापा मोड़ से पुलिस ने जब्त किया। बताया गया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में भर्ती कराया गया था। जिसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मेडिकल कॉलेज हजारीबाग रेफर कर दिया गया। पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ. जयनारायण ने बताया कि युवक के माथे में गंभीर चोट लगी है। बहरहाल, ग्रामीण व परिजन समुचित मुआवजा व कोल वाहनों का दिन में परिचालन पर नो इंट्री लगाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं।