पत्नी के हत्यारे को पुलिस ने भेजा जेल

0
133

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा) गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरटा टोला पांडेटांड गांव निवासी राजदेव उर्फ राजो भुइंया को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि आरती कुमारी ने अपने पिता के ऊपर शराब के नशे में मां रीना देवी की टांगी से वार कर हत्या का आरोप लगाया है। जिसमें पुलिस ने थाना कांड संख्या 54/2023 में मामला दर्ज कर सोमवार को शव का पोसटमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया और हत्यारोपी पति को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। मालूम हो कि रविवार को राजदेव भुइयां अपनी पत्नी रीना देवी को पाण्डेयटांड गांव के बिचली नदी रोगो टांड के समीप टांगी से वार कर हत्या कर दिया था। जिसमें हत्यारे पति को पुलिस बीते रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।