भारतीय रिजर्व बैंक ने किया जिलास्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन, सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

0
460

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वधान में जिला अग्रणी प्रबंधक देवव्रत शर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता पर आखिल भारतीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय रिजर्व बैंक रांची कार्यालय के सहायक प्रबंधक धर्मवीर सिंह मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और क्रमशः 10000, 7500, 5000 का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमे जनता उच्च विद्यालय पथलगड़ा के मंजीत राज व स्वेता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किये। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्वधार फिनएक्सेस के पथलगड़ा सीएफएल के ट्रेनर पिंटू कुमार वर्मा, पवन रजक, कान्हाचट्टी सीएफएल के ट्रेनर अजीत कुमार सिंह और विनोद कुमार पांडेय, मनीष कुमार व संबंधित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।