पत्थलगड़ा (चतरा)। विद्या और ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा के उपरांत सोमवार को चतरा जिला मुख्यालय के अलावा पत्थलगड़ा सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में श्रद्धा एवं भक्तिमय वातावरण के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, गली-मोहल्लों एवं सार्वजनिक पूजा पंडालों में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमाओं को निकटवर्ती जलाशयों में विधिवत रूप से विसर्जित किया गया।
विसर्जन जुलूस में छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्ति संगीत और “जय मां सरस्वती” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने नम आंखों से माता को विदाई देते हुए अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना की।
आसपास के क्षेत्रों से निकले विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से जलाशयों तक पहुंचे। प्रशासनिक निर्देशों का पालन किया गया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई। पूरे क्षेत्र में सरस्वती पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।





















Total Users : 790335
Total views : 2485676