Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच

On: January 25, 2026 10:28 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

*निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 ने कराया स्वास्थ्य जांच*

 

*लोहरदगा:* सेवा भारती द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के प्रांगण मे रविवार को 189वां निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का उदघाटन जिलाध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव संजय चौधरी, सहसचिव सूरज साव, ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित करते हुए भारत माता की जय के जयघोष से शुभारंभ किया।निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 42 लोग अपने स्वास्थ्य संबंधित जांच करवाया। शिवीर में हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बी.पी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल आदि का निशुल्क जांच किया गया,एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ जांच आधे खर्च में ही कराई गई। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए सुबह-सुबह नियमित रूप से व्यायाम एवं योग अभ्यास अत्यंत ही आवश्यक है स्वस्थ शरीर ही आपकी जमा पूंजी है स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर सब पूंजी खाली हो जाएगी । डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा कि इस बदलते मौसम पर अपने स्वास्थ के प्रति खास ध्यान देने कीआवश्यकता है ऐसे आते और जाते मौसम पर कई बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है इसके लिए नियमित रूप से स्वास्थ जांच अवश्य कराते रहे। उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, सचिव संजय चौधरी एवं सहसचिव सुरज साव ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने बीमारियों का यहाँ डॉक्टर के इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं,यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरंतर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटे के लिए लगाई जाती हैं। और कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि लोगों को अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक करना।आज शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ,डॉ कुमुद अग्रवाल,अवधेश मित्तल,संजय चौधरी, सूरज साव,अतुल सर्राफ, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, अंजलि सर्राफ, चंपा देवी,कमला देवी,विकास कुमार,विमला देवी, नंदलाल महतो,मेरी देवी,मुकेश गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,पर्वतीय उरांव,सुरेश उरांव,सच्चिदानंद लाल अग्रवाल,गोपाल महतो, सुरेंद्र गुप्ता,शंभू सिंह, किशोर अग्रवाल,अन्वेशा परी,तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल, सूरज प्रसाद, रमेश शर्मा,बृजेश सिंह, दीपक श्रीवास्तव, संदीप उरांव,उमा देवी, सत्य प्रकाश, मंगरु भगत, अफरोज आलम, समीउल्लाह अंसारी, आकाश प्रसाद गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

🏆 दिशोम गुरु को राष्ट्र का नमन, लोककल्याण के लिए शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान से नवाजा गया

हेंदलासो बगीचा में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा शान-ओ-शौकत से मनाएगी 77वां यौम-ए-जम्हूरिया, चार-चार स्थानों से लहराएगा तिरंगा परचम

लोहरदगा जिले वासियों से खास अपील, अफवाह फ़ैलाने से बचें- अब्दुल रउफ अंसारी।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम

जिलेवासी आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ रहें..,किसी भी स्रोत से प्राप्त अफवाहों पर ध्यान न दें… सादिक अनवर रिज़वी (पुलिस अधीक्षक)

अचला सप्तमी के पावन अवसर पर भगवान सूर्य का विधिवत पूजन और हवन कार्यक्रम सम्पन्न

*भगवान सत्य देव सत्यनारायण वर्त कथा पुजनोत्सव अम्बेराटोली के ग्रामिणों ने सामुहिक रुप से किया सम्पन्न :- 

श्रीमद् भागवत कथा : पंचम दिवस बाल लीलाओं से गोवर्धन पूजन तक भक्तिरस की अविरल धारा

*सावधान ई-रिक्शा से आने वाले दो उच्चके युवकों की नजर आपके उपर है झांसा देकर आराम से खाली गैस सिलेंडर लेकर फरार – सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद*

कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर पत्थलगड़ा में भव्य समारोह, अतिथियों ने किया नमन

Leave a Comment