चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, प्रभावी कार्रवाई एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चतरा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 16 जनवरी 2026 को ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान चतरा जिला अंतर्गत 128 चारपहिया एवं 197 दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई। जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों पर चालान काटा गया, जबकि 02 वाहनों को अभियोजन (प्रॉसिक्यूशन) के लिए भेजा गया। जांच टीम द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे।
ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

On: January 17, 2026 9:05 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now



















Total Users : 785395
Total views : 2478831