गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को आगामी गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के निर्देशानुसार हुई, जिसमें बीपीओ विनोद गुप्ता, पंचायत सचिव, बीपीआरओ दिगंबर पांडेय, जनसेवक उज्ज्वल कुमार सिंह, भाजपा विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा सहित प्रखंड कर्मी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक में सभी सरकारी संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन की समय-सारिणी निर्धारित की गई। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड परिसर में 9ः15 बजे, सिंगल विंडो में 9ः30 बजे, सभी पंचायत भवन में 9ः35 बजे, थाना परिसर 9ः45 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9ः50 बजे, प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय, गिद्धौर 10ः00 बजे व कस्तूरबा उच्च विद्यालय गिद्धौर में 10ः15 बजे झंडोत्तोलन होगा। बैठक में जेएसएलपीएस एफटीसी अनिल प्रजापति, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, शिक्षा विभाग से सिंगल विंडो की सोनम कुमारी सहित अनेक समाजसेवी और प्रखंड कर्मी मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने पर सहमति जताई।
गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

On: January 17, 2026 8:48 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785402
Total views : 2478850