चतरा। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के केदली चट्टी बाजार में दुकानदार और ग्राहकों पर मारपीट का वीडियो गुरुवार दोपहर से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक दुकानदार को पीटते दिखे, जबकि एक ग्राहक छुड़ाने के प्रयास में खुद पीटा गया। पीड़ित दुकानदार सागर कुमार के अनुसार, बुधवार शाम बाजार में जाम लगने पर उन्होंने कार चालक से वाहन पीछे करने को कहा। इससे गुस्साए आरोपी रिशु प्रजापति, सुमित रावत, चंदन कुमार, निखिल कुमार, इशांत कुमार, अमन कुमार, विवेक कुमार समेत आधा दर्जन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग जुटे तो मामला शांत हुआ, लेकिन थाने सूचना देने जाते समय आरोपी दुकान पर लौट आए और फिर पीटाई की। सीसीटीवी में पूरा वाकया कैद हो गया। दुकानदार दहशत में हैं। ग्राहक जयप्रकाश कुमार, बीना देवी, बांकी के सुनील यादव, कोबना के आशुतोष कुमार, केदली चट्टी के संजीत कुमार समेत आधा दर्जन लोग बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी चोटें आईं। सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ। पीड़ित ने हंटरगंज थाने में नामजद आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच में जुट गई है।
चट्टी बाजार में जाम पर दुकानदार से मारपीट, वायरल वीडियो; नामजद एफआईआर, पुलिस जांच शुरू

On: January 2, 2026 9:22 PM

---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now




















Total Users : 785421
Total views : 2478875