Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

नशा तस्करों और नक्सलियों पर पुलिस का करारा प्रहार, 2025 में 16 करोड़ से अधिक की मादक सामग्री जब्त, 201 तस्कर गिरफ्तार

On: January 1, 2026 8:47 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

अपराध, नशा और नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में पुलिस ने वर्ष 2025 को ऐतिहासिक बना दिया। पूरे साल चले विशेष अभियानों ने नशा तस्करों, शराब माफियाओं और नक्सली नेटवर्क की कमर तोड़ दी। सख्त कार्रवाई से जहां अपराधियों में हड़कंप मचा, वहीं आम जनता ने राहत की सांस ली।


चतरा। वर्ष 2025 के दौरान चतरा जिले में अवैध मादक पदार्थों, शराब तस्करी और नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियानों में उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है। पुलिस की निरंतर और कठोर कार्रवाई से नशा तस्करों, शराब माफियाओं और संगठित अपराधियों के नेटवर्क को भारी झटका लगा है।

जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 90 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 201 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए। जब्ती में 86.539 किलोग्राम अफीम, 5.259 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 21 किलोग्राम गांजा और 1130.19 किलोग्राम डोडा शामिल है। जब्त मादक पदार्थों का कुल अनुमानित मूल्य 16 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।

झारखंड में पहली बार अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री से अर्जित चल-अचल संपत्ति को फ्रीज एवं जब्त करने की कार्रवाई की गई। चतरा जिले में नशा तस्कर राजेश कुमार उर्फ राजेश दांगी की जमीन, मकान और बैंक खातों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के तहत जब्त किया गया, जिसे बड़ी और मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई माना जा रहा है।

वर्ष 2025 में उत्पाद अधिनियम के तहत 31 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 5865 लीटर अंग्रेजी शराब, 1469 लीटर देशी शराब और 506 लीटर बीयर जब्त की गई।

इसी अवधि में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 359 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। लावालौंग, सिमरिया, कुंदा, हंटरगंज और टंडवा क्षेत्र इस अभियान के प्रमुख केंद्र रहे।

नक्सल विरोधी अभियानों में भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली। वर्ष 2025 में 32 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इसके अलावा 28 हथियार, 2840 कारतूस और आईईडी बरामद किए गए। एक मुठभेड़ में भी सुरक्षा बलों को सफलता मिली, जिससे जिले को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रगति हुई है।

अपराध नियंत्रण के तहत जिले में 146 अपराधियों पर निगरानी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया, जबकि 58 अपराधियों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही सीसीए और पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत भी सख्त कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी, संगठित अपराध और नक्सली गतिविधियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति आगे भी जारी रहेगी। जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए भविष्य में भी ऐसे विशेष अभियान निरंतर चलाए जाएंगे।


✍️ रिपोर्ट: News Scale Live – ब्यूरो
📍 चतरा (झारखंड)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment