Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

छात्रवृत्ति न मिलने पर छात्र संगठन ने डिजिटल आंदोलन की घोषणा

On: December 24, 2025 9:09 AM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

सिमरिया (चतरा)। जेएलकेएम चतरा जिलाध्यक्ष कैलाश महतो ने सिमरिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में छात्र अब भी छात्रवृत्ति जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं, जबकि यही राशि उनकी पढ़ाई और भविष्य की सबसे बड़ी जरूरत है। महतो ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण कई छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है और कुछ को तो बीच में ही पढ़ाई छोड़ने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी हालत किसी भी संवेदनशील सरकार में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी और फाइलों के अटकने की वजह पूरी तरह प्रशासनिक लापरवाही है। महतो का कहना था कि छात्र बार-बार आवेदन करने और कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन फिर भी कोई अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देता। उन्होंने दावा किया कि कई जिलों में छात्रवृत्ति की फाइलें महीनों से पेंडिंग हैं, जिससे छात्रों का पूरा सत्र खराब हो रहा है। कहा कि सरकार के अलग-अलग मंत्री मंचों से शिक्षा के अधिकार की बात करते हैं, लेकिन जमीन पर स्थिति उसके उलट नजर आती है। जेएलकेएम नेता ने स्पष्ट कहा कि संगठन लगातार आंदोलन कर रहा है और इस निमित्त पदयात्रा भी करके सरकार को जगाने का काम किया गया है, लेकिन अभी तक सरकार कोई रास्ता नहीं निकाल सकी। बाध्य होकर 24 दिसंबर सुबह 7 बजे से डिजिटल आंदोलन करने का आह्वान किया गया है। इस डिजिटल आंदोलन में छात्र ट्विटर पर आकर अपनी छात्रवृत्ति की मांग करेंगे। यदि आने वाले दिनों में छात्रवृत्ति का भुगतान समयबद्ध रूप से नहीं हुआ, तो छात्र संगठन बड़े अभियान की शुरुआत करेगा। इस मुहिम के जरिए छात्र अपने अनुभव, शिकायत और कठिनाइयाँ सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करेंगे, ताकि सरकार तक उनकी आवाज़ मजबूती से पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय संगठन मंत्री उगन भुइंया, प्रखंड सचिव भिम कुमार, प्रखंड उपाध्याय प्रदीप साहु तथा मो. मुबारक भी मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment