न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड प्रमुख मिक्की देवी की ज्येष्ठ पुत्री संजना का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ धूम धाम से संपन्न हुआ। विवाह समारोह में सांसद डॉ. सुनील कुमार सिंह ने हल्दी रस्म अदाकर व विधायक किशुन कुमार दास ने भोजन परोसकर अभिभावक की भूमिका निभाई। साथ हीं सांसद व विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों के अलावा समाज के गणमान्य लोग शामिल होकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। उपरोक्त के अलावे विवाह कार्यक्रम में बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, चतरा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक केदार राम समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
प्रमुख मिक्की देवी की पुत्री के विवाह समारोह में सांसद ने किया हल्दी रस्म अदा, तो विधायक ने परोसा खाना
For You