
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत दुवारी पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में स्वछता पखवाड़ा के तहत सोमवार को मुखिया जगदीश यादव व पीएलभी शम्भू राणा के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे शामिल उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदरवा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलबल, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ओबरीडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोकाही सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पंचायत को स्वच्छ रखने को ले जागरूता अभियान चलाया। साथ ही विद्यालय में स्वछता के प्रति शपथ लिया गया। जागरूकता अभियान में विद्यालय के बच्चों के साथ शिक्षक भी शामिल थे।