न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): सीबीएसई द्वारा कक्षा दसवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। जिसमें सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के हजारीबाग रोड स्थित श्री रामकृष्ण परमहंस सेंट्रल स्कूल के विद्यार्थियों ने काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सत्र 2022-23 में विद्यालय से 32 परीक्षार्थियों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया, जिसमें 20 ने 80 प्रतिशत से ऊपर आंक लाया। विद्यालय स्तर दपर आशुतोष राज ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया, उषा रानी 92.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय, आशुतोष कुमार सिंह 92 प्रतिशत के साथ तृतीय व सानिया परवीण ने 87 प्रतिशत आंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। परिणाम को देखकर छात्रों में अपार हर्ष है और इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के निदेशक प्रवीण प्रकाश ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। निदेशक श्री प्रकाश ने कहा इस सफलता का श्रेय पूरे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को जाता है। हमारा प्रयास इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का है।