Home बिहार झारखंड देश-विदेश मनोरंजन खेल क्राइम शिक्षा राजनीति हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

राज्य स्तरीय टीम ने विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों की सुविधा पर दिया ध्यान

On: September 12, 2025 11:36 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now

प्रतापपुर (चतरा)। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के समाधान खोजने के उद्देश्य से शुक्रवार को राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने प्रतापपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, मध्याह्न भोजन, शैक्षणिक सुविधाओं और अन्य आवश्यक पहलुओं का विस्तार से अवलोकन किया गया। टीम में डॉक्टर प्रवीण कुमार झा (रिसर्च ऑफिसर) और चंदन कुमार सिंह (एसीपी सहायक कंप्यूटर प्रभारी) शामिल थे। साथ में सीआरपी सुरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे और निरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया। टीम ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना, समझा और आवश्यक सुझाव दिए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध ठाकुर और अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने टीम को बताया कि विद्यालय में कुल 291 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इनमें पहला और दूसरा एक कक्षा में, तीसरा और चौथा दूसरी कक्षा में तथा छठा, सातवां और आठवां तीसरी कक्षा में संचालित होते हैं, जबकि पांचवीं कक्षा के छात्र बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं। बच्चों की उपस्थिति लगभग 75 प्रतिशत रहती है, लेकिन कक्षाओं की कमी के कारण बैठने में परेशानी हो रही है। उन्होंने नए भवन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बेहतर वातावरण मिलने से बच्चों की शिक्षा और विकास में मदद मिलेगी। डॉ. प्रवीण कुमार झा और चंदन कुमार सिंह ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और इसे उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा। निरीक्षण के बाद अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन में उत्साह देखा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
---Advertisement---

और पढ़ें

बाल विवाह उन्मूलन को लेकर अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला संपन्न

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिलाध्यक्ष का स्वागत सह सम्मान

ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान, 128 चारपहिया व 197 दोपहिया वाहनों की जांच

कोल्ड स्टोरेज का नववर्षीय शुभारम्भ, सांसद ने किया उद्घाटन

बिरहोर परिवारों के बीच पंचायत सचिव ने बांटे कंबल

बेहतर कार्य के लिए अंचलाधिकारी सविता सिंह सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर बैठक, समय-सारिणी तय

पोक्सो अधिनियम पर गुमला में मल्टी-स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन सह कार्यशाला आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली, नियमों के पालन का दिया संदेश

“मेडिएशन फॉर द नेशन 2.0” अभियान को लेकर न्यायिक अधिकारियों की बैठक, 90 दिनों में सुलहनीय मामलों के निपटारे पर जोर

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी

Leave a Comment