20 मिनट में 14 करोड़ के सोने और 5 लाख रुपये की डकैती, हेलमेट पहनकर बैंक खुलते ही घुसे थे अपराधी, दो थे बाहर तैनात

NewsScale Digital
3 Min Read

हेलमेट पहनकर पहुंचे तीन युवकों ने उत्तर प्रदेश के जबलपुर के खितौला थानान्तर्गत सोमवार सुबह एक निजी बैंक के खुलते ही धावा बोलकर पिस्टल की नोंक पर 14 किलो सोना और पांच लाख रुपये नगद लूटकर फरार हो गए। तीनों अपराधकर्मी 20 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बाहर निकलने के बाद मोटरसाइकिल लेकर खड़े दो साथियों के साथ बैठकर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। साथ ही पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मुताबीक खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में तीन युवक सुबह 8.50 बजे हेलमेट पहनकर पहुंचे। बैंक पूरी तरह से खुली भी नहीं थी। फाइनेंस बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी ही उपस्थित थे। तभी युवकों ने पिस्टल की नोक पर कर्मचारियों को कब्जे में लिया और स्ट्रांग रूम में रखे लगभग 14 किलो 800 ग्राम सोना तथा 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराध कर्मियों के इंतजार में उनके दो साथी पहले से मोटरसाइकिल लेकर बाहर खड़े हुए थे। युवकों ने 20 मिनट में डकैती को अंजाम देते हुए 9.10 बजे साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर हाईवे से जबलपुर की तरफ फरार हो गए।

सीएसपी आदित्य सिंघानिया ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात की पूरी रिकॉर्डिंग को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी एकत्र किए गए हैं और उनकी जांच भी जारी है। अपराधियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीएसपी सिहोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दूसरे प्रदेश की गैंग ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस डकैती की वारदात को अंजाम देने तथा उसके सहयोगी के संबंध में भी पता कर रही है। जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस घटना को सभी एंगल से जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *