गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवा पंचायत में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्णाडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय उमाढांकी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचाक में मध्याह्न भोजन में घोर अनियमितता बरती जा रही है। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पूर्णाडीह में 18 नामांकित बच्चे हैं। जिसमें 8 बच्चे ही उपस्थित थे। विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन में खिचड़ी तथा केला दिया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में बच्चे की उपस्थिति कम होने से अंडा देने में घाटा लगता है। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय उमाढांकी में मध्याह्न भोजन में सोयाबीन, आलू का सब्जी और चावल दिया गया। जबकि मीनू के अनुसार सोमवार को दाल, चावल, अंडा या फल देना है। प्रभारी अध्यापक ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह छुट्टी में है। जो आदेश करेंगे वहीं करेंगे। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय इचाक में बच्चों को मध्याह्न भोजन में चावल, अंडा तथा आलू का सब्जी (झोर) दिया गया। जबकि दाल देना है। प्रधानाध्यक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन का संचालन माता समिति के द्वारा किया जाता है। हमलोग सिर्फ मोनेटरिंग करते हैं। वहीं विद्यालय की रसोइया ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष के द्वारा जो दिया जाएगा, वहीं हमलोग बनाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के बीपीओ नीरज कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय बच्चों का मध्याह्न भोजन मीनू के अनुसार देना था, जांच कर करवाई की जाएगी।