लोहरदगा। 30 अप्रैल 2023 दिन रविवार को 11:00 बजे दिन से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात का कार्यक्रम रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा जो 100 वा एपिसोड होगा। उसे लेकर आज संध्या 6:30 बजे स्थानीय रेलवे साइडिंग बस पड़ाव में मानव श्रृंखला बनाकर दीप प्रज्वलन कर आम नागरिकों को प्रेरित किया गया और आह्वान किया गया कि कल मन की बात का कार्यक्रम सभी सुनें. मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आम जनता के साथ आम लोगों की बातें देश की जनता को बताते हैं इस कार्यक्रम से आम जनता में उत्साह है और रेडियो का प्रचलन धीरे-धीरे विस्तार रूप से बढ़ रहा है लोगों में फिर से रेडियो का प्रचलन शुरू हो रहा है. उक्त जानकारी राजकुमार वर्मा जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी लोहरदगा ने दी।