
चतरा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण हिंदुओं के ऊपर आतंकी हमले के विरोध में चतरा जिला मुख्यालस स्थित केसरी चौक पर बुधवार को भाजपा द्वारा आक्रोश जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय वो कम है। इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों का अंत भारतीय सेना मुंह तोड़ जवाब देकर करेगी। इस विरोध कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय प्रजापति व सुबोध सिंह गुडू के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मिर्त्युजय सिंह, भोला प्रसाद साहू, सुजीत जयसवाल, विद्यासागर आर्य, ने कहा ये सनातन धर्म के बिरुद्ध सोची समझी साजिस है। सनातन धर्म को खत्म करने की साजिस सफल नहीं होने दिया जायेगा। आक्रोश जुलूस में राकेश झा, गोपाल सोनी, शिवकुमार चौबे, गोबिंद राम, शंकर सोनी, हरिओम केसरी, अभिशेक केसरी, अशोक साव, भूपेंदर मिश्रा, सुनील स्नेही, राजकुमार वर्मा, चंदन सोनी, भवानी राय, काली यादव, अमित सिंह, दीपक शर्मा, प्रदीप महतो, बब्लू सिंह, अरबिंद सिंह, अजित लाल, डब्लू प्रसाद आदि शामिल थे।