टंडवा (चतरा) प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय सिसई में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ शिक्षकों द्वारा खुलेआम खिलवाड़ करने का एक मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के आलोक में बुधवार को विद्यालय निरीक्षण हेतु पहुंची टीम ने सिसई उच्च विद्यालय को बंद पाया। जिसपर जांच टीम ने रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपने की उन्होंने बातें कही। आपको बता दें पिछले दिनों 11 मार्च को प्रखंड सभागार में प्रमुख रीना कुमारी, बीडीओ देवलाल उरांव की मौजूदगी में पंचायत समिति सदस्यों की हुई बैठक के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर कबरा पंसस शशिबाला देवी ने शिकायत करते हुवे समुचित जांच व कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने औचक जांच हेतु पत्रांक बीआरसी 101 दिनांक 22 अप्रैल 2025 के आलोक में गठित औचक जांच टीम जब बुधवार को 11:30 बजे विद्यालय निरीक्षण करने के लिये पहुंची तो उन्होंने विद्यालय बंद पाया, जहां शिक्षक व बच्चे नदारद थे। जांच टीम में प्रखंड साधन सेवी टिकेश्वर कुमार, आपरेटर रमेश कुमार व एमआइएस अर्जुन कुमार शामिल थे।इस मामले में पूछे जाने पर बीड़ीओ देवलाल उरांव ने कहा कि लापरवाही बरतने की शिकायत पर विभागीय जांच कराई गई है। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।