Saturday, April 5, 2025

बोकारो स्टील प्लांट में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में युवक की मौत, आक्रोश में शहर बंद के दौरान 5 गाड़ियां फूंकीं, सीजीएम गिरफ्तार

बोकारोः झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में विथापन को लेकर नौकरी की मांग पर आंदोलित विस्थापित युवकों पर लाठी चार्ज में एक की मौत की घटना पर शहर में बवाल मच गया है। बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर पुलिस ने बोकारो स्टील प्लांट लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक हरि मोहन झा को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई बोकारो स्टील प्लांट के मुख्यालय इस्पात भवन के समक्ष सीआईएसएफ और विस्थापितों के बीच हिंसक टकराव की घटना के मामले में हुई है।

प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों में लगाई गई आग हुई तोड़फोड़

घटना के विरोध में शुक्रवार को आहुत बोकारो बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब तीन बसों समेत पांच गाड़ियों में आग लगा दी। कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है। शहर पूरी तरह बंद हैं। दुसरी ओर बंद समर्थकों ने दुंदीबाग हाट में एक दुकान में भी आग लगा दी। हालांकि थोड़ी देर बाद ही काबू पा लिया गया।

इस बीच जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन ने आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगें मान ली हैं। प्लांट में ट्रेनिंग पूरी कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस ट्रेनी को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर नियुक्ति देगा।

मृतक के आश्रित को मिलेगा 20 लाख और एक सदस्य को नौकरी

प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विस्थापित युवाओं को कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं लाठीचार्ज में मारे गए मृतक के परिजनों को 20 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनी है। लाठीचार्ज में घायल हुए लोगों का बोकारो जनरल हॉस्पिटल में मुफ्त उपचार होगा और प्रत्येक को 10,000 रुपए मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page