इटखोरी(चतरा)। इस वर्ष हजारीबाग के तर्ज पर इटखोरी प्रखंड में भी रामनवमी की झांकी निकालने की तैयारी की गई है। प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शित होने वाले रामनवमी झांकी को रामनवमी पूजा महासमिति के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए महा समिति ने अपने तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। महा समिति का मंच इटखोरी मध्य विद्यालय के सामने बनाया जा रहा है। जहां प्रशासनिक एवं महासमिति के पदाधिकारी के साथ गणमान्य लोग भी उपस्थित होंगे। इसके लिए महासमिति के अध्यक्ष टुन्नी सिंह ने सभी को निमंत्रण भेजा है। मंच के बगल में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा और महासमिति द्वारा पूरी रात पीने का पानी, चना एवं गुड़ का वितरण किया जाएगा। सभी अखाड़ों के अध्यक्ष को झांकी लाने का न्योता भी दिया गया है और झांकियां मंच के पास से ही आगे जाएंगी। साथ ही मंच पर बैठे लोगों द्वारा ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले अखाड़ों को सम्मानित भी किया जाएगा। महासमिति अध्यक्ष ने बताया कि पूजा महासमिति को पूरे समाज से सहयोग प्राप्त हो रहा है।