लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के जयनाथपुर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम मनाया गया। मंदिर में पूजन हवन कार्यक्रम पुरोहित बसन्त पाठक, संजीत पाठक की अगुवाई में किया गया। शनिवार सुबह लगभग आठ बजे से मंदिर में पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसके बाद सुंदरकांड पाठ किया गया। दोपहर में हवन पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद खाने के लिए श्रद्धालु दोपहर से ही जुटने लगे थे। देर रात तक भंडारा चलता रहा। लोग कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तिमय गीत लहरियां बज रही थी। राम सियाराम सियाराम जय जय राम की आकर्षक व आनन्दमय धुन बज रही थी। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था गौरतलब है कि मंदिर की स्थापना 22 अप्रैल 2016 को हुई थी। मंदिर परिसर में रामदूत हनुमान जी के अलावे भगवान शिव, पार्वती व गणेश जी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर के निर्माण के बाद से लगातार हर साल पूरे धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया जाता रहा है। मंदिर कमिटी के प्रवीण कुमार महतो, अभय कुमार महतो ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके लिए आसपास के लोगो का हम सब सहृदय से धन्यवाद देते हैं। मौके पर श्वेता देवी,ममता कुमारी, सीता कुमारी, वार्ड पार्षद संगीता कुमारी, निशांत कुमार, मदन उराव,संतोष उराव,सरोज उराव,विकास उराव, नीरज कुमार, ललिता कुमारी, प्रेमा देवी, आर्यन कुमार , अनिता कुमारी, अनिता उराव, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।