विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद, शोकाकुल परिवार से मिलकर की संवेदना व्यक्त

0
449

कान्हाचट्टी(चतरा)। चतरा लोकसभा के सांसद कालीचरण सिंह कान्हाचट्टी प्रखंड का रविवार को भ्रमण कर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान सांसद श्री सिंह मदगड़ा निवासी प्रदीप सिंह के माताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद श्री सिंह लड़िया निवासी कमांडो रजक के दादी के निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इसके अलावे सांसद ने कैण्डी नगर निवासी दीपक राम के माता के निधन की खबर पाकर उनके आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं सांसद अपने पैतृक गांव सोनबिगहा पहुंचकर अर्जुन भुईयां के माता के निधन पर उनके परिवार से भेंट कर संवेदना प्रकट की। सांसद ने इन दुखद घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सांसद ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सदैव साथ खड़े हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मौके पर मौजूद अरुण कुमार सिंह, सतीश सिंह, रंजन साव, मुकेश सिंह आदि शामिल थे।