हायवा वाहन मालिकों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों पर लगाया भाड़ा कटौती का आरोप

0
72

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के सेरनदाग में शनिवार को विस्थापित-प्रभावित हायवा वाहन मालिकों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बिजय साहु व संचालन होरिल साहु ने किया। वाहन मालिकों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ओडिशा स्टीवडोर्स तथा प्रणव नमन पर आम्रपाली परियोजना से एनटीपीसी तक कोयले की ढुलाई का उचित भाड़ा भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया। साथ हीं, पूर्व में बनी सहमति को दरकिनार कर उक्त ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों द्वारा बाहरी गाडियों के उपयोग किये पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे ढुलाई बंद करने की चेतावनी दी गई। इसके साथ हीं, कमिटी का समय-सीमा पूर्ण हो जाने के कारण 23 जनवरी को पुनर्गठन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है जिसके लिये पांच पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। मौके पर गणेश कुमार साहु, रंजीत महतो, सुरेश साहु, ईश्वर कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनोज राम, दीपक महतो, चेतलाल साहु समेत अन्य मौजूद थे।