जिला स्तरीय फल एवं सब्जी प्रदर्शनी में उत्कृष्ट 75 कृषकों को किया गया पुरस्कृत

0
206

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार आत्मा चतरा के तत्वाधान में अनुमण्डल कृषि प्रक्षेत्र, तपेज चतरा में जिला स्तरीय फल एवं सब्जी प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया गया। मेला में का उद्घाटन विधायक सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी व उप विकास आयुक्त अम्रेंद्र सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर किया। मेला में कृषि एवं संबद्ध विभाग के साथ जेएसएलपीएस, बीज कम्पनियों, कृषि यंत्र की कम्पनियों, पीडीएमसी कंपनी, इफको कंपनी, बिरसा कृषक पाठशाला एवं इंडियन नर्सरी का स्टॉल लगाया गया। मेला में जिले के सभी 12 प्रखण्डों के कृषक अपने-अपने कृषि उत्पाद के साथ उपस्थित हुए एवं उत्कृष्ट उत्पाद के लिए उन्हें क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बीरेन्द्र कुमार, पिता स्व. महेन्द्र साहू अमगावां, प्रखण्ड सिमरिया को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ कृषक पुरस्कार हेतु प्रथम पुरस्कार स्वरूप पच्चीस हजार रुपये, बसंती पन्ना, पति विनय सेंगर, खूंटीकेवाल, प्रखण्ड हंटरगंज को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 15,000 रुपये व अवध किशोर दांगी, पिता स्व. छेदी दांगी, ब्रहमन्ना, प्रखण्ड चतरा को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 10,000 रुपये दिया गया। वहीं मोहन प्रजापति, पिता अकलू प्रजापति, सिदकी, प्रखंड प्रतापपुर, जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ कृषक मित्र पुरस्कार हेतु प्रथम पुरस्कार 12,000 हजार रुपये, भीम रजक, पिता झामन रजक, दारियातु, प्रखण्ड चतरा द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपये व व विजय गंझू, पिता शंकर गंझू, ग्राम बाहागड़ा, प्रखण्ड लावालौंग तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये दिया गया। जबकी उत्कृष्ट कृषि उत्पाद हेतु कुल 75 कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया एवं 06 किसानों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मेला में लगभग 600 कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषि एवं संबद्ध विभाग के पदाधिकारी निकहत परवीन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक राजेश कुमार सिंह, प्रभारी उप परियोजना निदेशक, आत्मा आदि उपस्थित थे।