न्यूज स्केल संवाददाता, श्रीकांत राणा
चतरा। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा द्वारा लगभग 23 लाख 98 हजार 506 के लागत से बनी बाउंड्री में महज एक माह में दरारें पड़ गई है। यही नहीं एक गेट भी टूट गया है। पूर्व में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग कर जैसे-तैसे निर्माण कराने की खबरे मीडिया में प्रसारित हुई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहु ने 7 जनवरी को जांच टीम का गठन कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री साहू से बातया कि जांच टीम के द्वारा अब तक रिपोर्ट नहीं दी गई है। अब आलम यह है कि बाउंड्री के एक छोर में लगाए गए गेट की दीवार भी टूट गई है। इसके अलावे बाउंड्री वाल में एक दर्जन से अधिक जगहों पर दरारें पड़ गई है। इसके बाबजूद ना ही संबंधित विभाग ही इसे दुरुस्त करने की पहल कर रहा है और ना ही जांच टीम ने ही जांच कर रिपोर्ट सौंपी है। ऐसे में विभाग के कार्यों पर ही सवाल उठने लगे हैं। अब देखना है कि जांच के बाद बाउंड्री दुरुस्त की जाती है और संबंधित विभाग के जिम्मेवार पदाधिकारी तथा संवेदक पर कार्रवाई होती है, की मामला ठंढे बस्ते में डाल दिया जाएगा।