कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के प्रदेश टीम ने यदुनंदन पाण्डेय को सराहा

0
69

गिद्धौर(चतरा)। कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज के निर्धारित कार्यक्रम के तहत बीते 7 जनवरी को जिले के सभी प्रखंड में अपनी मांगों को लेकर समाज का शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को सात सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें संस्कृत शिक्षा के साथ विभिन्न मांगे शामिल है। बहरहाल ब्राह्मण समाज का यह कार्यक्रम पूरे जिले में शांति पूर्ण तरीके से सफल रहा। इसे लेकर समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यदुनंदन पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाज के प्रदेश स्तरीय कमिटी ने मुझे चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड का प्रभारी बनाया था। मेरे नेतृत्व में कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। इसे लेकर उन्होंने कमिटी की ओर से सौंपी गई, जिम्मेवारी को लेकर कान्यकुब्ज ज्योतिष ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक के साथ जिलास्तरीय कमिटी के प्रति आभार व्यक्त किया है।