न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। बुधवार को कुंदा थाना परिसर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशनुसार विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को मध्यस्थता कार्यक्रम, समेत अन्य विधिक सहायता की जानकारी दी गई। वहीं अधिकार मित्र अजीत कुमार ने लोगों को बताया साधारण विधिक जानकारी आपको अधिकार मित्र व नालसा द्वारा जारी निःशुल्क नम्बर 15100 पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
नवनियुक्त चौकीदारों ने अंचाल में दिया योगदान
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। नवनियुक्त दस चौकीदारों ने बुधवार को कुंदा अंचल कार्यालय में योगदान दिया। इसके बाद वे कुंदा थाना में उपस्थित हुए और थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह से मुलाकात कर परिचय दिया। थाना प्रभारी ने सर्वप्रथम सभी नवनियुक्त चौकीदारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी को कायर्ज्ञ व दायित्वों की जानकारी नियमानुसार आप लोगों को दी जायेगी। योगदान देने वालों में नवनियुक्त चौकीदार मिथलेश कुमार, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, अशोक कुमार यादव, कामेश्वर कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, मिथलेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, रविंद्र कुमार यादव, रुबी कुमारी शामिल थे।