लोहरदगा: जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में 2025 एल्युमिनी -मिट का आयोजन किया गया।एल्युमिनी-मिट का शुभारंभ पूर्व छात्रा-छात्राओं विधालय के छात्र-छात्रा एवं विद्यालय के शिक्षकों ने सयुक्त रूप से दीपप्रज्ववलित कर किया।वंही पूर्वर्ती छात्र -छात्राओं को विद्यालय के बच्चो ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।पीएम श्री जावाहर नवोदय विधालय के प्रभारी प्रधानध्यापक डी कुमार ने कहा विधालय हर वर्ष विधालय दिसम्बर माह के प्रथम रविवार को एल्युमिनी मिट का आयोजन करती है।एल्युमिनी मिट का उद्देश्य पूर्ववर्ती छात्र -छात्राओं के द्वारा वर्तमान में विधालय मे पढ़ रहे बच्चो को मार्गदर्शन करना है।ताकि अध्ययनरत बच्चे विधालय से निकलने के बाद अपने भविष्य को एक सही दिशा दे सके।विद्यालय से पढ़ कर निकले छात्र-छात्रा आज देश मे विभिन्न स्थानों पर सरकार के उचे-उचे पदो पर विराजमान है जिसका लाभ विधालय परिवार को मिलता है और बच्चो को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है।वंही एल्युमिनी मिट को मजबूती प्रदान करने के लिए कमिटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कालिन्द्र उरांव, सचिव सागर कुमार,कोषाध्यक्ष नेसार अंसारी,कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी को बनाया गया.एल्युमिनी -मिट में विधालय के पूर्वर्ती छात्र आफ़ताब आलम,गुहा उरांव,फुन्नी साहू,जावेद अंसारी, कालिन्द्र उराव,नेसार अंसारी,सागर कुमार,गुलाम जिलानी,कालिन्द्र मुंडा,सतेंद्र उरांव, विजय बैठा,सुधीर कुमार,दीप्ति कुजूर,मंटू राम,अशोक महतो,शुभाष उरांव,मुन्ना ठाकुर एवं विधालय के शिक्षक-शिक्षिका सहित बच्चे उपस्थित थे।