न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी/पत्थलगड़ा(चतरा)ः नव वर्ष पर जिले के इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध माता भद्रकाली, हंटरगंज प्रखंड के कुलेश्वार मंदिर, पत्थलगडा प्रखंड के लेंबोईया देवी स्थान व गिद्धौर के बागेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। नव वर्ष के पहले दिन माता भद्रकाली, कुलेश्री मंदिर, देवी स्थान, टंडवा के चुदरु धाम व सिमरिया के भवानी मठ मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना कर साल का शुभारंभ किया। श्रद्धालु इस विश्वास से माता के दरबार पहुंचे की मां का आर्शिवाद पुरे वर्ष उनपर बनी रहेगी। अहले सुबह से माता भद्रकाली मंदिर पहुंचे श्रद्धालु कतार में लगकर माता के दर्शन के उपरांत परिसर स्थित सहस्त्र शिवलिंग, कोठेश्वरनाथ, पंचमुखी हनुमान, बुद्ध विहार, राधा कृष्ण कुंज का दर्शन किया। वहीं नव वर्ष के पहले दिन बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी माता भद्रकाली के दरबार पहुंच कर पूर्जा अर्चना की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी मंदिर परिसर में तैनात रही। दुसरी ओर मंदिरों में पूजा के उपरांत अधिकतर लोग समीप नदी व पहाडों आदि में पिकनिक का भी आनंद उठाया।