
न्यूज सकेल संवाददाता
गुमला। गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत बिर्री पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में मौके पर ही दो की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अनमोल कुजूर 35 वर्ष पिता लाजरुस कुजूर ग्राम बिर्री एवं पिंगल मिंज 30 र्व्श पिता एडवर्ड मिंज के नाम शामिल हैं। वहीं घायलों में जेम्स मिंज 45 वर्ष पिता स्व. गब्रियल मिंज ग्राम बिर्री, प्रताप केरकेट्टा पिता बसिल केरकेट्टा 30 वर्ष भेलवतला एवं माइकल बरवा 32 वर्ष पिता प्रकाश बरवा भेलवतला के नाम शामिल हैं। साप्ताहिक बाजार से आ रहे बाईक सवार विपरीत दिशा से आ रहे बाईक से सीधे टकरा गए। जिससे सभी सड़क पर ही गिरकर बिखर गए थे। वहीं ग्रामीणों एवं राहगीरों द्वारा 108 नंबर में फोन किया व पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस के पहुंचने पर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। जबकीं दोनों शव को एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की।