Sunday, December 1, 2024

सीसीएल के कुंडी माइंस में खाई में गिरा डोजर, ऑपरेटर की मौत

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसीएल की कोल परियोजना के मगध क्षेत्र के कुंडी माइंस में डोजर गिरने से ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार के शाम आग लगे लगे कोयले की स्टॉक को पानी डालकर डोजर से समतलीकरण किया जा रहा था। उसी दौरान ऑपरेटर 42 वर्षीय कालूराम तमांग असम प्रदेश निवासी डोजर में गिरकर दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक पिछले छह वर्ष से आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर में काम कर रहा था। वहीं घटना के बाद वीपीआर कंपनी ने मृतक के आश्रित को 15 लाख मुआवजा राशि का चेक और क्रिया क्रम के लिये नकद एक लाख सौंपा। जबकी सोमवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं डीजीएमएस के डायरेक्टर मो. आफताब और आईएसओ की टीम ने माइंस के अंदर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने ऑपरेटर की मौत होने की पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार रविवार के शाम डोजर से स्टॉक का समतलीकरण किया जा रहा था। कि डोजर 20 फीट नीचे गिर गया और दबकर ऑपरेटर की मौत हो गयी। वहीं तत्काल ऑपरेटर को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page